दो सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत, कहीं चलती बस में तो कहीं डिवाइडर से टकराई कार..

झारखंड में बुधवार को हुए दो हादसों में बिहार के आठ लोगों की जान चली गई। रामगढ़-बोकारो मार्ग पर चितरपुर मुरुबन्दा पुल के समीप कार और बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर में पांच लोगों की जलकर जान चली गई। पांचों लोग पटना के बेउर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव के रहने वाले थे। वहीं रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में कार पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई। कुजू थाना क्षेत्र के बोंगावार कोइरीखेत के समीप फोरलेन सड़क पर तेजगति से जा रही कार असंतुलित होकर पलट गई। इससे कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। इनमें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाते समय दो लोगों ने रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य की मौत रांची रिम्स में इलाज के दौरान हो गई। सभी लोग बिहार के शेखपुरा जिला अंतर्गत बरबीघा थाना क्षेत्र के रामपुर सिमडिहा के रहने वाले थे। वेलोग पूजा करने रजरप्पा मंदिर जा रहे थे।

पहले हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह महाराजा बस धनबाद से रामगढ़ की ओर जा रही थी। इसी क्रम में पटना बिहार से आ रही कार की टक्कर बस से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि करीब 30 मीटर तक बस कार को घसीटती ले गई। चंद सेकेंड में ही दोनों वाहनों में आग लग गई और दोनों वाहन धू धू कर जलने लगे। दोनों वाहन में आग इतनी ज़ोरदार थी कि कोई भी राहत कार्य नहीं पहुंच पा रहा था। लगभग एक घंटे बाद दमकल घटनास्थल पर पहुंचा। तबतक दोनों वाहन में पूरी तरह आग लग चुकी थी। दोनों वाहन पूरी तरह जलकर तबाह हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *