ओडिशा रेल हादसे से झारखंड और बंगाल की कई ट्रेनों के रूट डाइवर्ट..

उड़ीसा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे की वजह से ट्रेनों की आवाजाही पर गहरा असर पड़ा है। सबसे ज़्यादा असर झारखंड और बंगाल आने जाने वाली ट्रेनों पर पड़ा है। कई ट्रेनों के रूट डाइवर्ट कर दिये गये हैं। इनमें बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस प्रमुख है। इसके अलावा शालीमार – चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस (12841) और आनंदविहार – पूरी एक्सप्रेस (12876) भी परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इसके अलावा कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है।

ये ट्रेनें हुए रद्द..
12837 हावड़ा – पूरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
12863 हावड़ा – बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस
12839 हावड़ा – मद्रास मेल
12895 शालीमार – पूरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
12831 शालीमार – संबलपुर महिमा गोंसाई एक्सप्रेस
02837 संतरगांछी – पूरी एक्सप्रेस

हेल्पलाइन नंबर जारी..

राँची स्टेशन हेल्पलाइन नंबर
0651 27 87260
0651 27 87070

हटिया स्टेशन हेल्पलाइन नंबर
9431531063
0651-2600091
0651-2788888