भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही पर ईडी ने कसा शिकंजा, चार भूखंड जब्त..

पूर्व मंत्री सह वर्तमान में भवनाथपुर से भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को उनके चार भूखंड को जब्त कर लिया है। ईडी द्वारा मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत ये कार्रवाई की गई है। जब्त की गई चारों भूखंड गढ़वा जिले के जांगीपुर गांव में स्थित है जो वर्ष 2008 व 2009 में खरीदे गए हैं। इन चार भूखंड का कुल रकबा लगभग 6 एकड़ है। वहीं, सेल डीड के मुताबिक इन चारों भूखंड की कुल कीमत 13 लाख 24 हजार 762 रुपये है। ये सभी भूखंड पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही के नाम पर ही हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के शासनकाल के दौरान स्वास्थ्य मंत्री रहे भानु प्रताप शाही का नाम बहुचर्चित दवा घोटाले में आया था। इस मामले की जांच सीबीआइ कर रही है। करोड़ों रुपये के इस दवा घोटाले में दर्ज सीबीआइ की प्राथमिकी के आधार पर ही ईडी ने मनी लाउंड्रिंग एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की थी। इससे पहले ईडी द्वारा भानु प्रताप शाही का गुड़गांव स्थित क्रिसेंट प्लाजा का फ्लैट व दुकान भी कब्जे में लिया गया था। साथ ही बैंक खाते को भी ईडी ने फ्रीज किया था।