चाईबासा पुलिस ने बरामद किए जिंदा बम, 2 नक्सली गिरफ्तार..

नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।चाईबासा पुलिस ने भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली और 25 लाख के इनामी नक्सली अनमोल के दस्ते के दो सदस्यों को दबोच लिया है। झारखंड पुलिस पर हमले की साजिश रचनेवाले अनमोल के दस्ते के जयमन अरकी और टकलू अब पुलिस को गिरफ्त में हैं। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों को जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार हुए ये दोनों नक्सली बम लगाने में एक्सपर्ट माने जाते हैं। इनमें से जयमन अरकी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वो मूल रूप से छत्तीसगढ़ के बीजापुर का रहनेवाला है।

पूछताछ में दोनों नक्सलियों से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। दोनों की निशानदेही पर ही पुलिस ने सड़क के अंदर लगाये गये सिलेंडर और आईईडी बम बरामद किये।जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने आइईडी बम को डिफ्यूज कर दिया.

जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर-सोनुआ जानेवाली सड़क पर उक्त दोनों माओवादियों ने ही सिलेंडर और आईईडी बम लगाया था। इसमें दिग्गी लोटा गांव के पास 14 -14 केजी के दो आइईडी बम तथा गोईलकेरा के नरसंडा की स्कूल में 19-19 केजी के सिलेंडर बम लगाये गये थे। दोनों आरोपी पिछले 10 वर्षों से क्षेत्र के कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं, फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।