सीएम हेमंत के सुरक्षा प्रभारी को ED का समन, 28 फरवरी को होगी पूछताछ..

रांची: संताल के क्षेत्र में 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले में मनी लॉन्‍ड्रिंग के तहत अनुसंधान कर रही ईडी ने मुख्यमंत्री सुरक्षा के प्रभारी डीएसपी विमल कुमार को समन किया है। विमल कुमार से आगामी 28 फरवरी को ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ होगी। पूरा मामला नेताओं और नौकरशाहों के करीबी व अवैध खनन में आरोपी प्रेम प्रकाश के ठिकाने से दो एके-47 की बरामदगी का है। ईडी ने अवैध खनन मामले में गत वर्ष 24 अगस्त 2022 को प्रेम प्रकाश के ठिकाने पर छापेमारी की थी, उस समय हरमू स्थित प्रेम प्रकाश के घर से दो एके-47 हथियारों की बरामदगी हुई थी।

इसके बाद ईडी ने पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद से ही प्रेम प्रकाश न्यायिक हिरासत में है। उस वक्त यह खुलासा हुआ था कि ये हथियार सीएम सुरक्षा में तैनात दो जवानों मुकेश कुमार और श्यामल होरो के थे। दोनों ने ईडी की पूछताछ में स्वीकार किया था कि वे रांची जिला बल के जवान हैं। उनका पदस्थापन सीएम सुरक्षा में था, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर वे प्रेम प्रकाश के यहां रह रहे थे।

जवानों ने बताई हथ‍ियार रखने की वजह..
हालांकि, झारखंड पुलिस ने घटना के तुरंत बाद एक प्रेस बयान जारी कर बताया था कि दोनों जवानों की वहां जान-पहचान थी। बारिश के चलते दोनों ने अपने हथियार सुरक्षा के लिहाज से वहां रख दिये थे। इस लापरवाही के लिए दोनों को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद 18 अक्टूबर को सीएम की सुरक्षा में तैनात विशेष शाखा के एसपी को भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था, जिन्होंने कह दिया था कि दोनों जवानों का सीएम की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है।

ईडी को है यह संदेह, डीएसपी से करेगी ये सवाल..
डीएसपी विमल कुमार से ईडी यह जानकारी लेगी कि‍ सीएम सुरक्षा के जवान प्रेम प्रकाश के आवास पर अपना एके-47 क्यों रखे हुए थे। ईडी को संदेह है कि प्रेम प्रकाश ने अपनी पहुंच के बल पर अवैध तरीके से दोनों जवानों को अपने अंगरक्षक के रूप में रखा था। ईडी यह जानना चाहती है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा जैसे संवेदनशील मामले से जुड़े दो जवान कैसे प्रेम प्रकाश को दिए गए थे।