Headlines

रांची में ED की रेड, मंत्री के सचिव के नौकर के घर से कैश बरामद, लगा नोटों का ढेर..

रांची: राजधानी रांची में ईडी की टीम ने सोमवार सुबह एक बार फिर दबिशा डाली है. खबर है कि आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के सहायक के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है. उनके पास से 20 करोड़ रुपये से अधिक नगद कैश की बरामदगी हुई है. जानकारी के मुताबिक ये छापामारी झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में हो रही है. जिन्हें ईडी ने बीते साल मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था.

9 ठिकानों पर हो रही छापेमारी..
न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो रांची के 9 ठिकानों पर हो रही है. इस संदर्भ में न्यूज एजेंसी ने एक वीडियो भी जारी किया है. जिसमें रुपयों से भरा ढेर देखा जा सकता है. ईडी ने ये कार्रवाई बीते साल गिरफ्तार हुए झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम से जुड़े मामलों में की है. उन पर कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में भारी अनियमितता आरोप है. ईडी के मुताबिक इन सरकारी योजनाओं के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग हुआ है.

पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर के ठिकानों पर भी पड़ा छापा..
रांची के जिन 9 ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है उसमें पथ निर्माण विभाग में कार्यरत सेल सिटी के इंजीनियर विकास कुमार का आवास भी शामिल है. इसके अलावा मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के सहायक जहांगगीर आलम समेत बरयातू के ठिकानों पर छापामारी जारी है. जहांगगीर आलम के ठिकानों से बरामद हुए कैश की गिनती जारी है.

मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर पड़ा था छापा..
गौरतलब है कि ईडी ने बीते साल फरवरी माह में मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम के 24 ठिकानों छापा मारा था. इसके बाद छापामारी के दौरान मिले दस्तावेज के आधार पर उनसे पूछताछ शुरू हुई. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. झारखंड के इस मुख्य अभियंता के ठिकानों से 30 लाख रुपये के अलावा 1.50 करोड़ रुपये के जेवरात मिले थे. इसके अलावा ईडी को उनके 100 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का भी पता चला था.