झारखंड: पैसों के कारण नहीं छूटेंगे सपने, फाउंडेशन फोर एक्सीलेंस से मिलेगी आर्थिक मदद..

झारखंड में अब किसी भी छात्र को पैसों की कमी के कारण अपने इंजीनियर और डॉक्‍टर बनने के सपनों को दबाने की जरूरत नहीं। राज्य में कई ऐसे परिवार है जो पैसों की कमी के कारण अपने बच्चों को बड़े डॉक्टर बनाने या बेहतर भविष्य देने के ख्‍वाहिशों से समझाैता कर लेते हैं। लेकिन अब पैसे की कमी किसी भी छात्र को मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने से नहीं रोक सकेंगी। दरअसल फाउंडेशन फोर एक्सीलेंस की तरफ से बीटेक प्रथम वर्ष और एमबीबीएस प्रथम वर्ष के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। जिसके लिए फाउंडेशन की तरफ से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

फाउंडेशन के रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि इंजीनियरिंग और मेडिकल दोनों स्कॉलरशिप के लिए मापदंड तय किए गए हैं। वहीं इन मापदंडों को पूरा करने वाले छात्र-छात्राओं को ही यह स्कोलरशिप दी जाएगी। वहीं इस छात्रवृत्ति पाने के लिए बीटेक और एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्र फाउंडेशन फार एक्सीलेंस यूएसए के रामेश्वर प्रसाद से 7004025668, 9431123185 पर सीधा संपर्क कर सकते हैं।

कई सालों से कर रहे छात्रों की मदद..
वहीं रामेश्वर प्रसाद ने छात्रवृत्ति के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले कई सालों से वह गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद कर रहे हैं। खासकर ऐसे छात्र जो अपने मेडिकल-इंजीनियरिंग की पढ़ाई का खर्च उठा नही पाते है। हालांकि नीट और जेईई एडवांस दोनों का परिणाम आ चुका है। जिसके बाद अब एडमिशन की बारी है। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को एडमिशन के समय परेशानी न हो इसलिए यह छात्रवृत्ति महत्वपूर्ण है। फिलहाल अब तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि कितने छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त होगी।