Dumri by election Result: डुमरी में ‘INDIA’ का डंका!

डुमरी उपचुनाव में झामुमो की बेबी देवी ने एनडीए की यशोदा देवी को करारी शिकस्त देते हुए 17,000 वोटों से जीत हासिल कर ली है. इस जीत के बाद बेबी देवी की पहली प्रतिक्रिया समाने आई है. भारी मतों से मिली जीत को लेकर बेबी देवी ने कहा कि, यह जनता की जीत है. मैं उनके (पूर्व विधायक जगरनाथ महतो) के सारे अधूरे काम को पूरा करूंगी. क्षेत्र की जनता ने उनके पति स्व. जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि दी है.

बता दें कि, बेबी देवी हेमंत सोरेन सरकार में मद्य एवं उत्पाद निषेध मंत्री भी हैं. सीएम सोरेन ने उन्हें विधायक बनने के पहले ही मंत्रिमंडल में जगह दी थी. मंत्री पद पर बने रहने के लिए इस चुनाव में उनके लिए जीत दर्ज करना जरूरी था. इस जीत के बाद बेबी देवी झारखंड की मौजूदा विधानसभा में 12वीं महिला विधायक होंगी. झारखंड में 82 सदस्यों वाली विधानसभा में अब तक के इतिहास में महिला विधायकों की सर्वाधिक संख्या है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बेबी देवी को फोन पर जीत की बधाई दी. इधर, बेबी देवी ने कहा है कि क्षेत्र की जनता ने उनके पति स्व. जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि दी है. यह उनके दिवंगत पति और क्षेत्र की जनता की जीत है.

2005 से लगातार विधायक थे जगरनाथ महतो..
वहीं इस सीट से विधायक और हेमंत सोरेन की सरकार में शिक्षा एवं मद्य निषेध, उत्पाद मंत्री रहे जगरनाथ महतो का मार्च महीने में निधन हो गया था. इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव करया गया. जगरनाथ महतो इस विधानसभा सीट पर साल 2005 से लगातार विधायक थे. उन्होंने 2005 से 2019 तक लागातार चार बार जीत दर्ज की थी. उपचुनाव में 5 सितंबर को इस सीट पर हुए मतदान में कुल 64.84 प्रतिशत वोटरों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. उपचुनाव में I.N.D.I.A की बेबी देवी और NDA की यशोदा देवी सहित कुल छह प्रत्याशी मैदान में थे. अन्य उम्मीदवारों में एआईएमआईएम के अब्दुल मोबिन रिजवी, निर्दलीय रोशन लाल तुरी, कमल प्रसाद साहू और नारायण गिरि चुनाव मैदान में थे.