कोडरमा: घोड़े की सवारी करते दिखे कृषि मंत्री, मंडी में की किसानों से मुलाकात..

बुधवार को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का अलग ही अंदाज देखने को मिला। कृषि मंत्री कोडरमा में घोड़े की सवारी करते नजर आए। वे स्थानीय विधायक नीरा यादव के आवास से घोड़े पर बैठकर निकले और ध्वजाधारी आश्रम पहुंचे।

दरअसल, कृषि व पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीती देर रात कोडरमा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाघीटांड़ स्थित सर्किट हाउस से कोडरमा बाजार तक पैदल भ्रमण किया और लोगों से मिलते हुये सब्जी मंडी पहुंचे। कृषि मंत्री को यूं अचानक अपने बीच देख सब्जी मंडी में किसान व सब्जी विक्रेता भी हैरान रह गए।

मंडी में कृषि मंत्री ने कृषक व सब्जी विक्रेताओं से मिलकर उनका हालचाल जाना और उनकी समस्या से रूबरू हुए। उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार हर संभव उन्हें सहायता प्रदान करेगी। इस दौरान सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि नगर पंचायत के द्वारा निर्धारित शुल्क देने के बाद भी सुविधा नहीं दी जाती है। सब्जी मंडी परिसर में दो शौचालय बना दिये गए हैं लेकिन उसकी नियमित साफ सफाई नहीं होती है। ज्ञात हो कि अधिकतर सब्जी विक्रेता रांची पटना स्थित एनएच 31 मार्ग के दोनों साइड सब्जी बेचते नज़र आते हैं।

इस दौरान केंद्र के कृषि कानून का भी जिक्र हुआ।कृषि मंत्री ने कहा कि मैं खुद किसान का बेटा हूं और किसानों की पीड़ा को समझता हूं।अभी झारखंड सरकार के कृषि मंत्री होने की हैसियत से मेरी पूरी कोशिश है कि आपकी सारी समस्याओं का हल जल्द से जल्द निकाल लें। कृषि मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर किसानों के साथ जो राजनीति कर रही है ये अपने देश के किसानों के हित में नहीं हैं। उनकी इस कोशिश को हम किसान और कांग्रेसी कार्यकर्ता कभी कामयाब नहीं होने देंगे।

बहरहाल राज्य के कृषि मंत्री का बिना किसी लाव लश्कर के पैदल भ्रमण करना और आम लोगों से ऐसे मिलना, बाजार में चर्चा का विषय बना रहा। लोग उनकी सादगी के मुरीद हो गए।