झारखंड में जल्द होगा खाली पड़े पदों पर चिकित्सकों की नियुक्ति..

रांची : झारखंड में जल्द ही चिकित्सकों के खाली सभी पदों पर नियुक्ति होगी। जिसको लेकर सभी जिलों से रिक्तियों का ब्यौरा मांगा गया है। स्वास्थ्य केंद्र जिनके भवन बनकर तैयार है, उनमें भी सृजित पदों पर नियुक्ति होगी। उच्च मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी सिविल सर्जनों के साथ आभासी बैठक में इसे लेकर निर्देश दिया। साथ ही उच्च मुख्य सचिव ने सभी सिविल सर्जनों को अनधिकृतरूप से ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सकों की पहचान कर उन्हें नोटिस जारी करते हुए आवश्यक कार्रवा करने का भी निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्सक नोटिस के बावजूद ड्यूटी पर नहीं आते, उनकी बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाए, ताकि उन पदों पर नई नियुक्ति हो सके।

बता दे कि उच्च मुख्य सचिव ने पिछले दिनों पत्र जारी कर मांगी गई रिपोर्ट नहीं देने पर नाराजगी प्रकट करते हुए 7 दिनों में रिपोर्ट देने के निर्देश सिविल सर्जनों को दिया था। साथ ही सिविल सर्जनों से 10 साल से एक ही जगह जमे चिकित्सकों से विकल्प लेने को भी निर्देश दिए गए थे ताकि उनका तबादला किया जा सके। इसके अलावा स्वास्थ्य योजनाओं, कोर्ट केस आदि में तत्परता दिखाते हुए काम करने की नसीहत दिए थे और सभी कार्यों को समय सीमा में पूरा करने की भी निर्देश जारी किए थे। साथ ही सभी लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने को कहा था। उच्च मुख्य सचिव 15 दिनों के बाद फिर इसकी समीक्षा करेंगे। बैठक में अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला और विभाग के कई पदाधिकारी भी शामिल हुए।