देवघर: एसबीआई सिरसा शाखा में 16 लाख से अधिक की लूट, 6 अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम..

देवघर जिले मोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर सिरसा गांव में स्थित एसबीआइ से आज दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने 16 लाख से अधिक रूपये लूट लिया। बताया जाता है कि बिना नंबर की तीन पल्सर बाइक पर सवार होकर आए 6 अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर तेजी से देवघर की ओर भागे। सभी अपराधियों ने मास्क से अपना चेहरा ढक रखा था। जब बैंक में कैश वाहन आया था। उसके बाद कैश वाहन के वहां से जाने के बाद अपराधियों ने बैंक में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया। बैंक में पहले से दो लाख था। वहीं कैश वैन से वहां 15 लाख लाया गया था। ऐसे में घटना का कनेक्शन कहीं न कहीं कैश वैन से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। घटना दोपहर करीब 1:45 बजे की है।

बैंक में घुसने के बाद चार अपराधी हथियार लेकर बैंक के अंदर घुसे वहीं दो अन्य बाहर इंतजार कर रहे थे। अंदर घुसते ही अपराधियों ने हथियार के बल पर वहां मौजूद ग्राहक व स्टाफ को कब्जे में ले लिया। उसके बाद पिस्तौल के नोंक पर नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट, एसडीपीओ पवन कुमार, मोहनपुर थाना प्रभारी प्रेम भारती आदि ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। वहीं जिले की सीमाओं को सील कर तत्काल वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। वहीं बैंक के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। बैंक के आला अधिकारी भी पहुंच चुके हैं।