झारखंड में आज से रात 8 बजे से लेकर सुबह 6 तक रहेगा कर्फ्यू, घरों से बाहर निकलने पर होगी पाबंदी..

झारखंड में आज से नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा| कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरे झारखंड में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। इस दौरान आज से राज्‍य में रात 8 बजे के बाद तमाम व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठानें बंद रहेंगी। रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक आम आदमी के अपने घरों से बा‍हर निकलने पर पाबंदी रहेगी। इसके साथ ही राज्‍य में धारा-144 लागू कर दी गई है। पांच या इससे अधिक व्‍यक्ति सड़क पर एकसाथ नहीं चल सकते।

इसी के साथ झारखंड में अगले आदेश तक सभी स्‍कूल, कॉलेज, जिम, सिनेमा हॉल, पार्क और सार्वजनिक स्‍थान बंद रहेंगे। इसके साथ ही राज्‍य सरकार ने आंशिक तौर पर लॉकडाउन लगाने की फिर से मंजूरी दे दी है। धार्मिक स्थल व रेस्टोरेंट में कुल क्षमता के सिर्फ 50 फीसद ही उपस्थिति रहेगी। यात्री वाहनों में सवारी की संख्या को लेकर भी सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है।

गौरतलब है कि मार्च से आठवीं से ऊपर की सभी कक्षाओं में ऑफलाइन पढ़ाई की अनुमति दी गई थी| लेकिन एक बार फिर कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए इसे फिलहाल रोक दिया गया है। स्कूलों को ऑनलाइन क्लास चलाने की ही अनुमति दी गई है। पूर्व से निर्धारित सभी परीक्षाएं होंगी, उसके लिए परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र को ही पास माना जाएगा। उन्हें कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन करना होगा।

ज्ञात हो कि मंगलवार को आपदा प्रबंधन की उच्च स्तरीय बैठक हुई थी| इसमें स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता और राज्‍य के आला अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के फैलाव की गहन समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने यह बड़ा फैसला किया था। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरे झारखंड में नाइट कर्फ्यू लागू करने का आदेश दिया था। सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ने के बाद लिया।