रांची: 1 सिंतबर को कोविड-19 जांच के लिए चलाया जा रहा अभियान, 20 स्थानों पर किया जायेगा सैंपल कलेक्शन..

रांची जिला में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फिर से विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। उप विकास आयुक्त, रांची श्री अनन्य मित्तल की देखरेख में 1 सितंबर, मंगलवार को जिले में 20 जगहों पर विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इसे लेकर सोमवार को रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग कार्यक्रम के लिए गठित टीमों की ब्रीफिंग बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में की गई। जिला के विभिन्न 20 स्थानों पर 30 टीमें सैंपल कलेक्शन का काम करेंगी। आमजन सुबह 10ः00 बजे से शाम 06ः00 बजे तक कोविड-19 जांच के लिए कैंप में अपना सैंपल दे सकते हैं।

ब्रीफिंग के दौरान सदर अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, रांची श्री लोकेश मिश्रा ने टेस्टिंग हेतु सैम्पल कलेक्शन और जांच हेतु गठित 30 टीम के सभी सदस्यों को मास टेस्टिंग के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

ब्रीफिंग के दौरान एडीओ रांची ने सभी टीम को बताया कि जांच के लिए सैंपल देने आने वाले लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि ध्यानपूर्वक अंकित करें। सभी आवश्यक जानकारी लेकर एसआरएफ आईडी बनायें, साथ ही बॉयोमेडिकल वेस्ट का डिस्पोजल सावधानी से करें ताकि संक्रमण का खतरा न हो।

सदर अनुमण्डल पदाधिकारी, रांची ने प्रतिनियुक्त टेस्टिंग टीम, मजिस्ट्रेट एवं कोऑर्डिनेटिंग ऑफिसर को संबोधित करते कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कैंप में सैंपल कलेक्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन एवं मास्क का इस्तेमाल सुनिश्चित कराएं। टेस्टिंग टीम पीपीई किट, ग्लव्स इत्यादि सभी सुरक्षा के उपकरणों से लैस रहेंगे ताकि उनके ऊपर संक्रमण का कोई खतरा न हो।

जिन 20 स्थानों पर कैंप लगेगा उनमें शामिल है:-

  1. सीएमपीडीआई, रांची
  2. जिला स्कूल, शहीद चैक, रांची
  3. स्वागत बैंक्वेट हॉल, हरमू, रांची
  4. रामलखन यादव कॉलेज, कोकर
  5. डोरंडा काॅलेज, डोरंडा
  6. क्राउन पब्लिक स्कूल, रातू रोड, रांची
  7. वेयर हाउस, नियर कांके
  8. प्रखंड कार्यालय, रातू
  9. राज्य जलछाजन प्रषिक्षण केन्द्र, नगड़ी
  10. बुनियादी स्कूल, प्रखंड कार्यालय नामकुम के पास
  11. सीएचसी, सिल्ली
  12. सीएचसी, अनगड़ा
  13. सीएचसी पिस्का ओरमांझी
  14. 10़2 हाई स्कूल, सोसई आश्रम, मांडर
  15. बॉयज मिडिल स्कूल, बेड़ो
  16. बीर बुद्धुभगत इंटर कॉलेज, चान्हो
  17. अनुमंडल अस्पताल, बुंडू
  18. सीएचसी लापुंग
  19. सीएचसी, तमाड़
  20. सीएचसी, सोनाहातू

इन सभी 20 केंद्रों पर प्रत्येक टीम के साथ आवश्यकतानुसार मेडिकल टीम को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। रैपिड एंटीजेन टेस्ट एवं आरटीपीसीआर के माध्यम से कोविड-19 से संक्रमित/संदिग्ध व्यक्तियों के जांच के लिए बनायी गयी टीम में लैब टेक्नीशियन, एमपीडब्ल्यू, डाटा एंट्री ऑपरेटर, एएनएम आदि शामिल है। इससे पहले,18 अगस्त 2020 को चलाए गए मास टेस्ट ड्राइव में 10100 लोगों के सैंपल की जांच की गई थी जिनमें 248 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

उपायुक्त रांची ने लोगों से अपील की है कि जो भी अपने आस के केन्द्र पर टेस्ट सैंपल देने पहुंचें, वो कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। बिना मास्क पहने टेस्ट सेन्टर पर ना पहुंचें अन्यथा आपको लौटा दिया जा सकता है। इसके अलावा सभी केन्द्रों पर सोशल डिस्टेनसिंग के नियमों का अवश्य पालन करें। लाइन में खड़े होने हेतु तैयार किये गए घेरे में ही खड़े हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×