पिछले 24 घंटों में झारखण्ड के कोरोना संक्रमण की जानकारी

झारखण्ड में कोरोना संक्रमण से हर दिन बड़ी संख्या में मरीज़ संक्रमित हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों के अंतराल में कुल 181 नए मामले रिपोर्ट किये गए। वही, राज्य में अब तक सक्रीय मामलों की संख्या 2016 हैं। जहाँ संक्रमण के कुल मामले 1,09,151 तक पहुँच चुके है, वही 227 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

बीते दिन यानि कि मंगलवार को बोकारो से दो मरीज़ की मौत हुई। वही, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला से 1-1 मरीज को संक्रमण के कारण अपनी जान गवानी पड़ी।

सोमवार को रांची से 81, बोकारो से 7, चतरा से 5, देवघर से 3, धनबाद 7 दुमका से 4, पूर्वी सिंहभूम से 18, गढ़वा से 3, गिरिडीह से 1, गोड्‌डा से 1, गुमला से 2, हजारीबाग से 5, जामताड़ा से 3, कोडरमा से 1, लोहरदगा से 8, पलामू से 8, रामगढ़ से 3, सरायकेला से 2, सिमडेगा से 5 और पश्चिमी सिंहभूम से 14 नए मरीज़ों की संख्या को दर्ज किया गया।