कंपनी खाते में गड़बड़ी कर ठेकेदार पंचम सिंह ने छुपाई 100 करोड़ रुपए की आमदनी..

बीते तीन दिनों से रांची में ठेकेदार पंचम सिंह के नौ ठिकानों पर आयकर की चल रही छापेमारी आखिरकार गुरूवार को ख़त्म हो गई है | आयकर विभाग ने पंचम सिंह की कंस्ट्रक्शन कंपनी विजेता प्रोजेक्ट्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड व कैंब्रियन पब्लिक स्कूल के आय-व्यय में अनियमितता की सूचना पर छापेमारी की थी। इस बीच लगभग 100 करोड़ रुपए की गड़बड़ी कि बात सामने आ रही है। आयकर विभाग के छापेमारी और कागजात की जांच के दौरान पंचम सिंह के कंस्ट्रक्शन कंपनी व स्कूल के लेन -देन में 100 करोड़ की आमदनी छिपाए जाने कि बात सामने आयी है | छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने पंचम सिंह के आवास से 15 लाख रुपये नकद व आय-व्यय से संबंधित कागज़ात भी जब्त किये हैं | जब्त दस्तावेजों की जांच चल रही है।

बिहार-झारखंड की 50 सदस्यीय आयकर विभाग टीम ने पंचम सिंह के रांची स्थित नौ ठिकानों को खंगाला है और सभी कागज़ातों को ज़ब्त कर लिया है | पंचम सिंह के सभी रिश्तेदारों व सहभागियों के ठिकानों को भी खंगाला जा रहा है | साथ ही , पंचम सिंह के भाई परमा सिंह के घर, विजेता प्रोजेक्ट्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड के दफ्तर, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल के दफ्तर, चार्टर्ड एकाउंटेंट के दस्तावेज व सहयोगियों के ठिकानों को भी आयकर विभाग द्वारा खंगाला गया |

बताया जा रहा है कि पंचम सिंह ने आयकर रिटर्न में फ़र्ज़ी खर्च दिखाकर अपनी असली आमदनी को छुपाया था | जिसका फंडाफोड़ आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान किया। यह खर्च फर्जी मजदूर, फर्जी सामग्री, फर्जी ठेका आदि के नाम पर अधिक दिखाया गया और आमदनी कम दिखाई गई। इसी तरह स्कूल के शुल्क को भी आधा-अधूरा दिखाया गया | साथ ही ,लेन -देन कि गड़बड़ी बुक कीपिंग में भी मिली है।