29 जनवरी को कांग्रेस विधायक दल की बैठक, रांची आ सकते हैं झारखंड प्रभारी..

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आरपीएन सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद राज्य में पार्टी विधायकों की बैठक 29 जनवरी को आहूत की गयी है. झारखंड में कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने यह बैठक बुलायी है. बैठक में आरपीएन सिंह के जाने के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वर्तमान स्थिति और नये प्रभारी अविनाश पांडेय को लेकर आगामी रणनीति तैयार की जायेगी. चुंकि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में कांग्रेस भी एक घटक दल है. ऐसे में प्रभारी के जाने के बाद उतपन्न स्थितियों का जायजा बैठक में लिया जायेगा.

इस बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी शामिल रहेंगे. बताते चलें कि ठाकुर ने नयी दिल्ली में पार्टी के वरीय नेता और सांसद राहुल गांधी से भी मुलाकात की है. उन्होंने आरपीएन सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद की स्थितियों से राहुल गांधी को अवगत भी कराया है. आरपीएन सिंह के कांग्रेस से जाने के बाद राज्य के विधायक अंबा प्रसाद, डॉ इरफान अंसारी और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी व अन्य नेताओं ने पूर्व प्रभारी पर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को अपदस्थ करने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखे पत्र में इस बात की ओर इशारा किया था. ऐसे में 29 जनवरी को आहूत बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.