झारखंड पंचायत चुनाव में सीएम हेमंत सोरेन की चचेरी बहन को मिली जीत..

रांची: प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव में सीएम हेमंत सोरेन की बहन रेखा कुमारी सोरेन ने जीत दर्ज कराई है। रामगढ़ जिले के गोला पश्चिमी जिला परिषद सीट से सीएम की चचेरी बहन रेखा कुमाई सोरेन विजयी हुई। उन्हें कुल 11326 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर नेहा देवी को 6838 वोट मिले थे। वहीं तीसरी उम्मीदवार उषा देवी को 6019 मत प्राप्त हुए। इस सीट के लिए कुल 3 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। रेखा कुमारी सोरेन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और वर्तमान जिला परिषद सदस्य कपिल देव मुंडा की पत्नी नेहा देवी को हराया है। उन्हें नेहा देवी से 4488 अधिक मत प्राप्त हुए हैं।

वोटों की गिनती के बाद जैसे ही नतीजे सामने आए सोरेन के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ढोल और नगाड़ों से उन्होंने सोरेन का स्वागत किया। गुरुवार को ही अपर समाहर्ता एवं नेल्सन बागे ने जीत का प्रमाण पत्र सोरेन को सौंप दिया। बता दें कि रामगढ़ जिला परिषद के लिए मतदान पहले चरण में 14 मई को हुआ था। सोरेन की वजह से इस सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी। दरअसल सीएम का पैतृक गांव नेमरा रामगढ़ जिले में ही पड़ता है।

रेखा सोरेन के जिला परिषद सीट पर जीतने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि उनकी दावेदारी जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर मजबूत होगी। फिलहाल चितरपुर गोला और दुलमी प्रखंड के जिला परिषद के नतीजों को देखा जाए तो अभी तक आजसू के खाते में 3 जिला परिषद की सीट गई है। जबकि कांग्रेस और झामुमो के फोल्डर में भी 3 सीटें अब तक आ चुकी हैं। पतरातु, रामगढ़ और मांडू प्रखंड में चुनाव होना बाकी है। रामगढ़ जिले में कुल 15 जिला परिषद की सीट है। अब सबकी नजरें पतरातू, मांडू और रामगढ़ में होने वाले चुनाव पर लगी हुई है। प्रखंडों में जिनके भी ज्यादा जिला परिषद सदस्य जीतेंगे वही जिला परिषद के अध्यक्ष पद के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर सकता है।