28 मार्च से 27 अप्रैल तक रांची एयरपोर्ट पर विमानों के उड़ान-आगमन समय में बदलाव..

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर 28 मार्च से 27 अप्रैल तक विमान सेवा बाधित रहेगी। इस दौरान यहां सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक विमानों का परिचालन नहीं होगा। इस अवधि में यहां रनवे की री-कारपेंटिंग का काम होगा। रांची एयरपोर्ट के रनवे के मरम्मत कार्य का दूसरा व अंतिम चरण का कार्य पूरा करने को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा पिछले दिनों एयरपोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया को एक पत्र भेजा गया था। इसी के तहत अब ये अनुमति दे दी गई है। मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद समर शिड्यूल भी जारी किया जाएगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए एयरपोर्ट निदेशक विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवधि में विमानों का परिचालन सामान्य रूप से होगा। सिर्फ उनके उड़ान और आगमन के टाइम टेबल में बदलाव किया जाएगा। सभी विमान दो अवधि में व्यवस्थापित की जाएगी। पहली अवधि में सुबह 6.45 बजे से सुबह 11 बजे तक फ्लाइट की उड़ान और आगमन होगा। इसके बाद दूसरी अवधि में शाम पांच बजे से रात 9.15 तक विमानों का आगमन और प्रस्थान होगा।

एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि एक महीने तक चलने वाली इस कार्य अवधि में किसी भी फ्लाइट को रद्द नहीं किया गया है।

बात करें मौजूदा उड़ानों की तो वर्तमान में एयरपोर्ट से 20 विमान सेवाओं का परिचालन हो रहा है। इसमें एयर इंडिया, इंडिगो, गो एयरवेज, विस्तारा समेत अन्य शामिल है। हर दिन दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु के लिए विमान परिचालित की जाती है हालांकि फिलहाल रांची-पटना की विमान सेवा बंद है।