धनबाद जज मौत मामले में ऑटो चालक और उसके साथी को लेकर दिल्ली रवाना हुई CBI टीम..

धनबाद जज उत्तम आनंद मौत मामले में गिरफ्तार चालक लखन वर्मा और उसके साथी राहुल वर्मा को CBI की विशेष टीम सोमवार की शाम दोनों को लेकर दिल्ली रवाना हो गयी। दोनों आरोपियों को हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाया गया है। सीबीआइ टीम के साथ धनबाद जिला पुलिस बल के एक इंस्पेक्टर के साथ 10 जवान भी दिल्ली गये हैं। नई दिल्ली के CBI ऑफिस में जहां दोनों आरोपियों से पूछताछ हाेगी, वहीं CFSL में नार्को टेस्ट हाेगा। बता दें की धनबाद स्थित सीबीआइ की विशेष अदालत ने नार्को टेस्ट के लिए 10 दिनों के लिए आरोपितों को रिमांड पर दिया है। इससे पहले CBI की टीम ने दोनों को पहले जेल भेज दिया था। जेल भेजने के पहले ही कोर्ट से नार्को टेस्ट के लिए अनुमति मांगी थी। जिसके बाद CBI की टीम ने सोमवार की शाम धनबाद मंडल कारा में बंद लखन व राहुल को नार्को टेस्ट के लिए रिमांड पर लिया और दिल्ली रवाना हो गयी।

गौरतलब है की सीबीआइ की टीम धनबाद के जिला एवं संत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की माैत की जांच के लिए जो भी वैज्ञानिक तरीके अपनाए जा सकते हैं, अपना रही है। आरोपित ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा की पहले लाई डिटेक्टर टेस्ट हुआ। अब नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग की तैयारी है।

28 जुलाई को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की माैत हुई। इसके बाद यह सवाल उठा कि यह हादसा है या साजिश। पहले झारखंड सरकार द्वारा गठित एसआइटी ने मामले की जांच की। इसके बाद सीबीआइ जांच कर रही है। जज को धक्का मारने वाले ऑटो के चालक लखन वर्मा और उसके साथ बैठा राहुल वर्मा को सीबीआइ रिमांड पर लेकर तफ्तीश कर रही है। लेकिन 20 दिन में कोई भी एक ऐसा साक्ष्य नहीं मिला है जो साजिश की ओर इशारा करते हों। उधर जज हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआइ की टीम ने साजिश का पता लगाने के लिए पांच लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की है। अगर किसी के पास घटना की साजिश से संबंधित कोई तथ्य या जानकारी है तो वह सीबीआइ को बता सकता है। इसके बदले सीबीआइ उसे पांच लाख रुपये का ईनाम देगी।

यह भी पढ़ें : धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत मामले में पाथरडीह थाना प्रभारी सस्पेंड..