
झारखंड के कवि अनुज लुगुन को मिला मलखान सिंह सिसौदिया कविता पुरस्कार….
झारखंड के युवा कवि अनुज लुगुन को उनके कविता संग्रह ‘अघोषित उलगुलान’ के लिए साल 2023 का मलखान सिंह सिसौदिया कविता पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है. इस घोषणा के बाद अनुज लुगुन ने कहा कि ‘उलगुलान’ हमारी सामूहिक चेतना की बुनियाद है. ‘अघोषित उलगुलान’ को स्वीकार किया जाना हमारे लिए प्राणवान है. इसके लिए निर्णायक…