
जमशेदपुर: “प्राची सर्वप्रिया” की रसायन मुक्त मुहिम, ऑर्गेनिक उत्पादों से गरीबों को बना रहीं आत्मनिर्भर….
जमशेदपुर के मानगो डिमना की रहने वाली प्राची सर्वप्रिया ने एक नई पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य लोगों को केमिकल युक्त सामग्री से बचाना और आर्गेनिक प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देना है. प्राची ने अपनी इस मुहिम के तहत गरीबों को ऑर्गेनिक सामग्री बनाने का प्रशिक्षण देना शुरू किया है, जिससे न केवल उन्हें एक…