रजरप्पा पुलिस ने जब्त की 330 पेटी देसी शराब , झारखण्ड से भेजा जाता था बिहार
रजरप्पा पुलिस ने आवासीय कॉलोनी में छापेमारी कर 330 पेटी देसी शराब जब्त की है। इन पेटियों में 3,960 बोतल शराब है जिसकी कीमत 4, 75,200 रुपए आंकी जा रही है। हालांकि ,शराब जब्ती के बाद पुलिस आरोपी लाइसेंस धारी रोहित महतो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि…