रांची पुलिस की फरार वारंटियों को जकड़ने की पूरी है तैयारी..

झारखण्ड की राजधानी रांची में फरार वारंटियों पर पुलिस कार्यवाई की तैयारी कर रही है। पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद फरार वारंटियों की तलाश शुरू कर दी गई है। मौजूदा वक़्त में जिले के थानों में 5000 से ज़्यादा वारंट पेंडिंग है। ऐसे ही फरार वारंटियों को गिरफ्त में लेने के लिए एक टीम गठित की गई है। रांची एसएसपी सुरेंद्र झा ने जिले के सभी थानों को इस विषय पर जल्द से जल्द फरार वारंटियों की जानकारी एसएसपी कार्यालय तक पहुँचाने का निर्देश दिया है। वही, सौपी गई जानकारी के अनुसार उन फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

जिले के हर थाने में हर दिन कोर्ट से जारी किये गए वारंट एसएसपी और एसपी ऑफिस से होते हुए थानों में पहुँचती है। उस वारंट में स्पष्ट रूप से तिथि निर्धारित की गई होती है कि कितने दिनों तक कार्रवाई कर उसे वापस करना है। करवाई में देरी होने की वजह से यह लंबित रह जाते हैं, जिससे अपराधियों को फायदा होता है।

रांची पुलिस ने पिछले एक महीने में कई फरार अपराधियों को गिफ्ट में लिया है। 40 से ज़्यादा अपराधियों और नक्सलियों को जेल भेजा गया है। राजधानी रांची से सबसे अधिक पीएलएफआई उग्रवादियों की गिरफ्तारी हुई है।