
रांची: जगन्नाथपुर मंदिर की दानपेटी से निकले तीन लाख से अधिक रुपये..
रांची के धुर्वा स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर की दान पेटी के रुपयों की गणना हुई। एसडीओ रांची सदर द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नगड़ी सीओ संतोष कुमार शुक्ल की उपस्थिति में मंदिर की दान पेटियों का ताला तोड़कर दान में मिली राशियों की गणना की गई। दान और पेटियों से कुल 3,88,855 रुपये प्राप्त हुए, जिसे जगन्नाथपुर…