
रांची-नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन कल से, यात्रियों को मिलेगी राहत
रांची: रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रांची-नई दिल्ली-रांची समर स्पेशल ट्रेन (02877/02878) के परिचालन का निर्णय लिया है। यह ट्रेन रांची से हर शुक्रवार (कुल 13 ट्रिप) को खुलेगी और 27 जून तक परिचालित की जाएगी। रांची से यह ट्रेन रात 23:55 बजे खुलेगी और मूरी, बरकाकाना, गढ़वा रोड, पंडित दीनदयाल…