बोकारो में चार पुलिस निरीक्षक और सात थाना प्रभारी पुलिस का तबादला..

बोकारो के पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने जिले में 4 पुलिस निरीक्षक और सात थाना प्रभारी को इधर से उधर किया है. जिसमें गोमिया पुलिस निरीक्षक के पद पर मनोज कुमार गुप्ता को पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा सुजीत कुमार को गोमिया से चास अंचल मुख्यालय, अजय प्रसाद को यातायात थाना प्रभारी से जरीडीह अंचल, मोहम्मद रुस्तम को जरीडीह से बेरमो अंचल पदस्थापित किया गया है. इसके अलावा गजेंद्र कुमार पांडे को बेरमो अंचल से हरला थाना प्रभारी, जय गोविंद प्रसाद गुप्ता को हरला, सेक्टर 12 थाना प्रभारी उज्जवल कुमार साह को माराफारी थाना प्रभारी, प्रशांत कुमार सिंह को सेक्टर 12 से तेनुघाट का ओपी प्रभारी, नूतन मोदी को चंद्रपुरा से बालीडीह थाना प्रभारी, दुलड चौड़े को माराफारी से चंद्रपुरा थाना प्रभारी एवं सुधीर सुरीन को पुलिस केंद्र से यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है. बोकारो एसपी ने पुलिस निरीक्षक और पुलिस अवर निरीक्षक को तत्काल नए पदस्थापन स्थान पर योगदान देने का आदेश दिया है.

उपायुक्त ने किया NRHM एवं कोविड-19 की समीक्षात्मक बैठक..
उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में NRHM एवं कोविड-19 की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने सिविल सर्जन बोकारो को जिले में टेस्टिंग बढ़ाने का निदेश दिया। साथ ही दोनो रेलवे स्टेशन बोकारो रेलवे स्टेशन एवं चन्द्रपुरा रेलवे स्टेशन पर भी टेस्टिंग बढ़ाने को कहा। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री जयकिशोर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, सभी प्रखंड प्रभारी सहित स्वस्थ्य विभाग के कंचन कुमारी, अमित कुमार, मुकेश कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।