
प्रोबेशनरी IAS अधिकारियों ने की DGP अनुराग गुप्ता से मुलाकात, पुलिस कार्यप्रणाली से हुए रूबरू
रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय में सोमवार को महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक (DGP) अनुराग गुप्ता से परीक्ष्यमान (प्रोबेशनरी) IAS अधिकारियों ने मुलाकात की। इस अवसर पर IAS अधिकारी लोकेश वारंगे, आदित्य पाण्डेय, कुमार रजत, अर्नव मिश्रा एवं अभिनव प्रभाश ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को करीब से समझने का अवसर प्राप्त किया। Follow the Jharkhand Updates…