झारखंड के ब्लड बैंकों में खून की भारी किल्लत, कोरोना काल में विगत वर्षों से भी कम खून एकत्रित..
झारखंड राज्य खून की कमी से जूझ रहा है। राज्य के 24 जिलों में कुल 59 ब्लड बैंक हैं–31 नाको सपोर्टेड व 28 निजी। इन सभी ब्लड बैंकों को मिलाकर वर्ष 2020-21 में कुल 2.15 लाख यूनिट खून ही उपलब्ध हो सका है। वहीं राज्य की जनसंख्या के हिसाब से हर साल 3.15 लाख यूनिट…