
खूंटी की 11 साल की आदिवासी बच्ची दीपिका ने खोला “शिक्षा प्रेमियों की पाठशाला”..
रांची: झारखंड में खूंटी जिले के लोधमा चंदापारा गांव में रहने वाली 11 साल की आदिवासी बच्ची दीपिका ने कुछ ऐसा किया है जिससे गांव वाले उस पर गर्व कर रहे हैं। दरअसल दीपिका खुद से छोटे उम्र के बच्चों को रोजाना दो घंटे अंग्रेजी और गणित पढ़ाती है। गांव के बच्चे उसे टीचर दीदी…