59 लाख से अधिक राशन कार्डधारियों को मिलेगा सस्ता पेट्रोल, 25 रुपये प्रति लीटर की मिली छूट..
रांची: देश में पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में वृद्धि से आम और खास लोग सब कोई परेशान हैं। इस दिशा में दिवाली 2021 से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने उत्पाद शुल्क में कटाैती कर बड़ी राहत दी थी। इससे पेट्रोल पांच रुपये और डीजल दस रुपये सस्ते हो गए। इसके बाद से…