12 दिन बाद सहायक पुलिस कर्मियों की हड़ताल खत्म, 2 वर्ष तक बढ़ेगा अनुबंध..

रांची के मोरहाबादी मैदान में स्थाईकरण की मांग को लेकर पिछले 12 दिनों से धरना पर बैठे 12 जिलों के 25 सौ सहायक पुलिस कर्मियों की हड़ताल बुधवार की शाम खत्म हो गई। सहायक पुलिस कर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मुलाकात कर बातचीत की। जिसके बाद 2 वर्षों तक अनुबंध बढ़ाने की बात पर दोनों पक्षों की सहमति बनी।

वहीं, मानदेय में वृद्धि करने की मांग को लेकर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने आश्वासन दिया कि इसके लिए सरकार के स्तर से एक कमेटी का गठन किया जाएगा। ये कमेटी सहायक पुलिस कर्मियों की स्थिति के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी इकट्ठा कर उसकी रिपोर्ट सौंपेगी। सरकार के पास लगभग 15 दिनों के अंदर यह रिपोर्ट पहुंचा दी जाएगी।

रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री द्वारा आदेश मिलने के बाद सभी सहायक पुलिस कर्मियों का एक सम्मानजनक वेतन तय किया जाएगा। मंत्री मिथिलेश ठाकुर से बातचीत पूरी होने के बाद सहायक पुलिस कर्मियों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया। इसके बाद मोरहाबादी मैदान में सभी जिलों के लिए बस पहुंची और पुलिस कर्मियों को उनके गृह जिला भेजा गया।