झारखंड के इन दो जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए मिली मंजूरी..

झारखंड के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही झारखंड के खूंटी और गिरिडीह में दो नए मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहे है जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति भी मिल गई है। 15 दिनों के अंदर दोनों मेडिकल कॉलेजो में डीपीआर मांगी है। इसके साथ ही सरकार द्वारा इस दिशा में कार्य करना शुरू भी हो गया है। इससे राज्य के लोगों को भी काफी फायदा होगा।

दरअसल प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत तीसरे फेज में दो जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की इजाजत मिली है। इसके तहत पहले फेज में पलामू,हजारीबाग और दुमका में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य किया गया था तो वहीं दूसरे फेज में कोडरमा और चाईबासा में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया गया। अब तीसरे फेज में इन दो के लिए स्वीकृति मिली है। हालांकि इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और राज्य सरकार 40 प्रतिशत राशि प्रदान करती है।

खूंटी में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए उपायक्त द्वारा गांव में 25 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस जमीन पर मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग से एनओसी की मांग की गई है। वहीं गिरिडीह उपायुक्त द्वारा योगीटांड़ और महेशलुंदी गांव में 25 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। ये जमीन सीसीएल के अधीन है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस जमीन के लिए सीसीएल के एमडी से एनओसी की मांग की गई है। इसके साथ ही पहले से संचालित तीन मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल कमीशन से मान्यता दिलाना जरूरी होगा। शिक्षकों और जरूरी संरचनाओं के अभाव में इस साल नेशनल मेडिकल कमीशन से नामांकन की मंजूरी नहीं मिली है।