बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बायोमेट्रिक डिवाइस की जगह रजिस्टर पर होगी हाजिरी..

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने हाजिरी लगाने के नियम में बदलाव किया है। अगले आदेश तक सभी विभागों में बायोमेट्रिक डिवाइस से हाजिरी लेने के नियम में छूट का आदेश जारी कर दिया गया है। कर्मियों को अब पुरानी व्यवस्था के तहत रजिस्टर पर ही हाजिरी बनानी होगी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को काबू करने के लिए ये कदम उठाया गया है।

गौरतलब है कि झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में एक बार फिर लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राज्य सरकार की ओर से होली व रामनवमी को लेकर विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।

आपको बता दें कि मंगलवार को राज्य में 418 नए मरीज मिले थे। इसमें से सिर्फ रांची में 262 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम में 34, कोडरमा में 21, गुमला में 16, बोकारो में 12, गोड्डा में 11, जामताड़ा में 10, साहिबगंज में नौ, धनबाद में आठ, देवघर, खूंटी व लोहरदगा में छह-छह, पश्चिमी सिंहभूम व पलामू में चार-चार,रामगढ़ में तीन, गढ़वा में दो, दुमका, हजारीबाग, लातेहार व सिमडेगा में एक-एक नए संक्रमित मिले थे। वहीं रांची में तीन मरीजों की मौत भी इलाज के दौरान हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *