झारखंड के पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू..

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) ने पालीटेक्निक शैक्षणिक वर्ष 2021–22 में नामांकन हेतु ऑनलाइन अधिसूचना जारी कर दिया गया है। 19 सितंबर को प्रवेश परीक्षा होगी। आज से जेसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (J.C.E.C.E.B) द्वारा झारखंड पॉलिटेक्निक संस्थानों में नामांकन के लिए ऑनलाइन OMR शीट पर आधारित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजन में प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट (मेघा सूची) CMR तैयार की जाएगी और इसी मेघा सूचियों CMR Rank के आधार पर झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (J.C.E.C.E.B) के द्वारा झारखंड पॉलिटेक्निक संस्थानों में वर्ष 2021 में Counselling के आधार पर नामांकन किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए राज्य का स्थाई और स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो माध्यमिक, दसवीं या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 35 फीसद अंक के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है। आयु सीमा में केवल खनन अभियंत्रण शाखा के लिए न्यूनतम आयु एक जुलाई 2021 तक 17 वर्ष निर्धारित है। अन्य किसी भी शाखा के लिए अधिकतम एवं न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम, अहर्ताएं एवं अन्य शर्तों की जानकारी के लिए पर्षद की वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in डाउनलोड कालम से प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा शुल्क वापस नहीं होगा। परीक्षा शुल्क पर देय बैंक चार्ज भी छात्रों को ही देना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां..

  • 1. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि 13/08/2021
  • 2. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 02/09/2021
  • 3. ऑनलाइन Admit Card Download करने की तिथि परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व।
  • 4. Online परीक्षा की तिथि 19/09/2021

आवेदन शुल्क..

  • 1. सामान्य EWD/UR/OBC-I/OBC-II ₹650/-
  • 2. SC/ST/ एवं सभी कोटि की महिला ₹325/-
  • 3. दिव्यांगजनों के लिए आवेदन शुल्क देय नहीं ₹0/-