धनबाद में रेलवे अंडरपास बनाते समय हादसा, 4 मजदूरों की मौत..

धनबाद रेल मंडल में अंडरपास निर्माण के दौरान मिट्‌टी धसक गई और इसमें 6 मजदूर दब गए। मौके पर ही चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों का कहना है कि मालगाड़ी गुजरने की वजह से हादसा हुआ है। गांव वाले घटना के विरोध और मुआवजे के लिए रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। घटना मंगलवार देर रात प्रधानखन्टा स्टेशन के पास से लगे छाताकुली गांव की है। गांव के लिए रेलवे ट्रैक के नीचे अंडरपास का निर्माण चल रहा था। निर्माण के दौरान ही ऊपर की मिट्टी नीचे धंस गई। मिट्टी में दबने वाले मजदूरों में निरंजन महतो, पप्पू कुमार महतो, विक्रम कुमार महतो और सौरभ कुमार धीवर शामिल हैं। सूचना मिलने के बाद डीआरएम आशीष बंसल, असिस्टेंट कमांडेंट आरपीएफ और जीआरपी के सीनियर अफसर मौके पर रवाना हुए।

इसके बाद देर रात आक्रोशित ग्रामीणों ने डीआरएम और अन्य अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने से रोक दिया। परिजन और ग्रामीण मृतक के आश्रित को मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। स्थानीय ग्रामीण रेलवे ट्रैक पर आधी रात 12 बजे से धरने पर बैठ गए। जिसे तड़के 4 बजे क्लियर कराया गया। चार घंटे तक रेलवे ट्रैफिक बाधित रहा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में अंडरपास का निर्माण कार्य कराया जा रहा था निर्माण के दौरान रेलवे की मालगाड़ी ऊपर से गुजरी। उसके बाद ऊपर की मिट्टी काम कर रहे मजदूरों के ऊपर आ गिरी। मजदूर अंडरपास निर्माण के दौरान 10 फीट नीचे काम कर रहे थे। जिस कारण वे दब गए।