अभिषेक प्रसाद पिंटू से तीसरे दिन भी हुई पूछताछ, देखना है कैसा रहेगा उनका शनिवार..

रांची: सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू ईडी कार्यालय से बाहर आ चुके हैं. अभिषेक प्रसाद पिंटू से शुक्रवार को भी 07 घंटे पूछताछ की गई. इसके बाद उनको घर जाने की इजाजत दी गई. मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें शनिवार को भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें कि अभिषेक प्रसाद पिंटू को ईडी ने 27 जुलाई को सम्मन जारी किया था. जिसके बाद क्यों है 1 अगस्त को ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन मानसून सत्र का हवाला देते हुए अभिषेक प्रसाद पिंटू ने ईडी से वक्त मांगा था. हालांकि कहा जाता है कि इस दौरान उन्होंने अपने वकील से सलाह मशवरा किया और 3 अगस्त को पूछताछ के लिए हाजिर हुए.

अवैध खनन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही पूछताछ..
बता दें कि अभिषेक प्रसाद से अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी पूछताछ कर रही है इससे पहले 03 और 04 अगस्त को भी उनसे पूछताछ कर चुकी है. बता दे कि पंकज मिश्रा से पूछताछ के दौरान सीएम के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू का नाम सामने आया था. जिसके बाद कि ईडी ने उन्हें समन जारी कर पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा.