झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस CBI जांच की करेंगे निगरानी..

धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की माैत के मामले की सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दाैरान सीबीआई की ओर से जांच की प्रगति रिपोर्ट साैंपी गई। इस पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमन्ना ने झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से प्रत्येक सप्ताह मामले का मॉनीटर करने का आग्रह किया है। सीबीआई की ओर से दाखिल की गई सील बंद रिपोर्ट पर चीफ जस्टिस ने कहा कि इसमें तो कुछ भी नहीं है। इसमें न तो आरोपितों की मंशा का जिक्र है और न ही कारण बताया गया है। सीबीआई की ओर से उपस्थित हुए सॉलिसिटर जनरल मेहता ने कहा कि फिलहाल आरोपितों से पूछताछ जारी है। मामले की जांच हो रही है।

आपको बता दें कि जज उत्तम आनंद हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने पिछले दिनों घटना स्थल पर जाकर सीन रिक्रिएट किया है। इसकी वीडियोग्राफी भी की गयी। टीम ने हर पहलू की जानकारी ली। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। इस दौरान ऑटो से एक व्यक्ति को पीछे से टक्कर मारने का सीन क्रिएट गया।

चीफ जस्टिस ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई स्थगित करते हुए सीबीआई को अब मामले की स्टेटस रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह झारखंड हाई कोर्ट को सौंपने का आदेश दिया। साथ ही झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा करने का आग्रह किया। चीफ जस्टिस ने देश में अधिवक्ताओं और न्यायिक पदाधिकारियों के खिलाफ बढ़ रही ऐसी घटनाओं के प्रति चिंता जताई और कहा कि इससे न्यायिक पदाधिकारी आतंकित हैं। हमें ऐसा वातावरण तैयार करना होगा जिससे अधिवक्ता और न्यायिक पदाधिकारी सुरक्षित महसूस कर सकें।

गौरतलब है की धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की ऑटो से कुचलकर 28 जुलाई को मौत गयी थी। पहले इस मामले की जांच झारखंड पुलिस कर रही थी। एसआईटी द्वारा इस मामले की जांच की जा रही थी। तभी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा सीबीआई जांच की अनुशंसा की गयी थी। इसके बाद सीबीआई ने इस केस को टेकओवर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×