पलामू में आज एक रेलवे फाटक का गेटमैन नशे में रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद करके सो गया। इससे वहां पर जाम लग गया, और तमाम वाहन चालक उसमें फंस गए। रेल फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगने के बाद में परेशान राहगीरों ने मामले की सूचना आरपीएफ पोस्ट को दी। इसके बाद जाकर वहां रेल फाटक खुला और आवागमन सामान्य हुआ।
दरअसल गढ़वा रोड-सोननगर रेलखंड के ऊंटारी व करकटा रेलवे स्टेशन के बीच चेचरिया रेलवे फाटक पर पदस्थापित गेटमैन रेलवे फाटक बंद कर सो गया था। बताया जाता है कि गेटमैन पिंकू कुमार चौधरी शराब के नशे में था। नशे में वह रेल फाटक बंद करने के बाद अपने कमरे में सो गया। इस कारण राहगीर लगभग 2 घंटे तक परेशान रहे। इस दौरान रेल फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
बाद में परेशान राहगीरों ने मामले की सूचना जपला आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर आरपी सिंह को दी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर ने आरपीएफ कांस्टेबल को घटनास्थल पर भेजा। इसके बाद यह घटना सामने आयी। तत्काल वहां दूसरे गेटमैन को ड्यूटी पर लगाया गया और रेल फाटक को खुलवा कर आवागमन सामान्य किया गया। इधर परेशान राहगीरों ने बताया कि पदस्थापित गेटमैन ड्यूटी के प्रति लापरवाह रहता है। इससे वाहन चालक व राहगीर परेशान रहते हैं। ग्रामीणों ने रेल प्रशासन से चेचरिया रेलवे फाटक पर व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।