देश के पहले ग्लोबल एक्टिव सिटी बोकारो में बहुत जल्द ओलंपिक गार्डन बनेगा। लंदन के रॉयल बॉटनिक गार्डन के तर्ज पर इस गार्डन का निर्माण होगा जिसमें ओलंपिक रिंग्स भी होंगे। इन्हें पांच अलग-अलग फूलों को आकार देकर बनाया जाएगा। ये देश का अपनी तरह का पहला गार्डन होगा। बोकारो में इस गार्डन के लिए चार-पांच जगह चिन्हित किये गये हैं।
ग्लोबल एक्टिव सिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जयदीप सरकार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये गार्डन न सिर्फ बोकारो वासियों के लिए बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा।
इससे इस ग्लोबल एक्टिव सिटी बोकारो में खेल का माहौल तैयार होगा। सीआइएसएफ, सेल का हॉर्टिकल्चर विभाग, बोकारो स्टील लिमिटेड और स्वदेशी जागरण मंच के अंजनी कुमार सिन्हा ने भी इसके लिए रुचि दिखायी है।
बोकारो में बनने वाले इस आकर्षक गार्डन में भी लंदन के रॉयल बॉटनिक गार्डन में इस्तेमाल किये गये फूलों से रिंग बनाये जायेंगे। पीले रंग के रिंग के लिए फ्रेंच मैरीगोल्ड, ब्लू के लिए गार्डन लॉबेलिया, लाल के लिए पेलार्गोनियम जेरानियम, हरे के लिए एप्पल मिंट और काले रिंग के लिए लिलीटर्फ फूल का इस्तेमाल किया जायेगा।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही बोकारो को ग्लोबल एक्टिव सिटी का दर्जा दिया गया है, जो भारत में पहला और एशिया में दूसरा है। तुर्की का कारासियाका एशिया का पहला ग्लोबल एक्टिव सिटी है।