रांची में होने वाले T-20 मैच का टिकट 900 से 9000 तक..

राजधानी रांची में आयोजित होनेवाली भारत- न्यूजीलैंड T 20 मैच के लिए टिकट की दर जारी कर दी गयी है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस मैच का आयोजन होगा। यह मैच आगामी 19 नवंबर को रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जायेगा. झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन की मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में टिकटों का दर तय की गई। सबसे कम मूल्य का टिकट का दर 900 रुपये तथा सबसे अधिक 9000 होगा। इस बार टिकट का मूल्य 900, 1200, 1400,1700, 1800, 4000, 5000, 5500 और 9000 तय किया गया है। रविवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि स्टेडियम में कोविड वैक्सीन का दोनों डोज लेने वाले या 15 नवंबर के बाद का आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाने वाले को ही स्टेडियम में इंट्री दी जाएगी।

स्टेडियम में दो गज की दूरी रखना अनिवार्य..
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव संजय सहाय ने कहा कि स्टेडियम में प्रवेश के पूर्व संबंधित सर्टिफिकेट गेट पर जांच दल को दिखाना होगा। स्टेडियम में प्रवेश के समय एक दूसरे से दो गज की दूरी रखना अनिवार्य होगा। किसी भी तरह का बैग, थैला, कैमरा या ठोस वस्तु लेकर स्टेडियम में प्रवेश वर्जित होगा। टिकटों की बिक्री 15 से 17 नवंबर तक करने का निर्णय लिया गया है। इसकी अनुमति के लिए जिला प्रशासन के पास पत्र लिखा गया है। कोरोना गाइड लाइन के तहत पहले ही स्टेडियम की कुल क्षमता का पचास प्रतिशत ही दर्शकों की इंट्री का निर्णय लिया गया है। 14 नवंबर को सुबह दस से शाम पांच बजे तक पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम तथा सरायकेला खरसावां जिले के सदस्यों को कीनन स्टेडियम जमशेदपुर में जबकि शेष जिलों के सदस्यों को 15 नवंबर को सुबह दस से शाम पांच बजे तक जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम परिसर में कंप्लीमेंट्री पास मिलेगा।

तीन बजे से खुलेगा गेट..
चूंकि इस बार कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाना है इसलिए मैनेजमेंट कमेटी ने मैच से चार घंटे पूर्व स्टेडियम गेट खोलने का निर्णय लिया है। गेट तीन बजे से खोला जाएगा। मैच का आयोजन कोरोना गाइडलाइन को सख्ती से पालन करते हुए किया जाएगा। मैच का सफलतापूर्वक आयोजन हो इसके लिए क्रिकेट प्रेमी हर बार की तरह इस बार भी सहयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *