घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 2.35 रुपये प्रति यूनिट बढ़ेगा बिजली..

Jharkhand: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के द्वारा झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (जेएसईआरसी) को घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर 2.35 रुपये प्रति यूनिट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है।

8.60 रुपए प्रति यूनिट बढ़ेगा…
2021-22 की बिजली दर लागू होने के कारण 6.25 रुपये प्रति यूनिट की दर से शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को वर्तमान में बिजली दर का भुगतान करना पड़ता है। दिए गए नए प्रस्ताव में बढ़ाकर 8.60 रुपए प्रति यूनिट किया जाएगा। 400 यूनिट से अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं पर 7.60 रुपए प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव लागू किए जाने का प्रबंधन किया जा रहा है।

नहीं हो पा रहा था फैसला…
कोरोना काल में जेएसईआरसी के डिफंक्ट होने के कारण जेबीवीएनएल के टैरिफ पिटीशन पर निर्णय नहीं हो पाया था। पिटीशन पर बीते जून में झारखंड बिजली नियामक आयोग ने तीन वित्तीय वर्षों 2021-22, 2022-23 और 2023-24 में से केवल 2021- 22 का फैसला सुनाया।

बिजली की नई दर पर होगा फैसला…
आयोग की ओर से मांगी गई सभी जानकारी और प्रति यूनिट बढ़ोत्तरी संबंधित डेटा वीएनएल के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। अब आगे जेबीवीएनएल के टैरिफ पिटीशन को जारी कर आम जनता से आपत्ति की मांगी गई है। अक्तूबर से ही बिजली की नई दर पर आयोग पांचों प्रमंडलों में जनसुनवाई कर अपना फैसला लेगा।

बिजली दर एक साथ होंगे तय…
सूत्रों की माने तो 2022-23 और 2023-24 दोनों वर्षों के लिए बिजली की दर एक साथ तय की जाएगी। पिछले साल नवंबर में ही आयोग के समक्ष जेबीवीएनएल का यह प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था।