
पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, मजदूर के बच्चों की जान बचाने के लिए चतरा एसपी ने किया रक्तदान..
चतरा एसपी ऋषभ कुमार झा ने शनिवार को अपने दरियादिली से लोगों का दिल जीत लिया। एसपी ने रक्तदान कर एक मजदूर के बच्चे की जान बचाई। दरअसल, मो. तस्लीम अंसारी शनिवार की सुबह से परेशान थे। थैलेसिमिया पीड़ित उनके दोनों बच्चों को बी पाॅजिटिव रक्त की आवश्यकता थी। पर उन्हें कोई डोनर नहीं मिल…