बोकारो स्टील प्लांट के सीआरएम-3 में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान..

बोकारो इस्पात संयंत्र के सीआरएम 3 पीएलटीसीएम के एक सेक्शन में भीषण आग लगने की घटना हुई है। यह घटना बीती रात तकरीबन 9:30 से 10:00 बीच बताई जा रही है। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वहीं, इस अगलगी की घटना से भारी नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है। इस घटना में अभी तक किसी की जान माल की सूचना नहीं है।

इसके अलावा, बीएसएल के इस सेक्शन में किस तरह आग लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। अभी तक प्रबंधन की ओर से इस घटना के संबंध में किसी तरह की कोई स्पष्टीकरण की बात भी नहीं की गई है। स्थिति सामान्य होते ही इसका आकलन किया जाएगा फिलहाल आग पर नियंत्रण के बाद स्थिति पहले की अपेक्षा बहाल कर दी गई है।

दरअसल, इस जगह पर कोई कर्मी काम नहीं करता है। इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहां से दूर काम कर रहे कर्मियों ने घटना की सूचना अपने अधिकारियों को दी। इसके बाद बीएसएल के अग्निशमन दस्ता को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों के करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।

गौरतलब है कि इस कोरोना महामारी के समय में बोकारो स्टील प्लांट एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आया है। यहां से हर रोज सैकड़ों टन ऑक्सीजन देश के कई हिस्से में सप्लाई किया जा रहा है। अब तक स्टील व लौह क्षेत्र में उत्पादन कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाली यह सरकारी कंपनी इस महामारी के दौरान लोगों को सांस देकर जिंदा रहने में मदद कर रही है। ऐसे में देश भर के लोगों की नजर बीएसएल की ओर है। यही वजह है कि यहां घटने वाली कोई भी घटना लोगों के ध्यान को अपनी तरफ आकर्षित करती है।