
आज नजर आ सकता है रमजानुल मुबारक का चांद, एदार-ए -शरिया झारखंड ने किए इंतजाम..
आज 12 अप्रैल सोमवार को शाअबानुल मोअज्जम की 29 तारीख है। इसमें रमजानुल मुबारक का चांद नजर आने की संभावना है। एदार-ए -शरिया झारखंड के नजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने इस बात की जानकारी देते हुई बताया कि शरिया के पदाधिकारियों ने चांद देखने के लिए 52 केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों पर आधुनिक…