रांची में अग्निपथ स्कीम का युवाओं ने किया विरोध, सेना भर्ती कार्यालय के बाहर धरना..

रांची : सेना में अग्निपथ योजना के तहत संविदा पर चार साल की नौकरी का आज रांची में युवाओं ने जमकर विरोध किया। मेन रोड स्थित सैनिकभर्ती कार्यालय के पास बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रदर्शन किया और करीब एक घंटे तक में रोड जाम रखा। डीएसपी जीतवाहन उरांव और चुटिया थाना की टीम ने काफी देर युवाओं को समझाया, इसके बाद युवा वहां से हटे। मेन रोड से निकलकर युवा रांची रेलवे स्टेशन के पास जमा हुए। सभी रेलवे पटरी जाम करना चाहते थे, लेकिन यहां पुलिस ने उन्हें समझा कर मामला शांत करा दिया।

झारखंड के कई जिलों से अभ्यर्थी प्रदर्शन के लिए रांची पहुंचे थे। रांची में सेना भर्ती कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे एक युवक ने बताया कि वे लोग तीन साल से सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे थे, उन्हें इंतजार था कि कब उनका मेडिकल और डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया पूरी हो। लेकिन अचानक पूरे प्रॉसेस को रद्द कर दिया गया, जबकि परीक्षा की तैयारी के लिए तीन साल तक मैदान में पसीना बहाना पड़ता है। प्रदर्शनकारी युवाओं ने सेना में इस भर्ती प्रॉसेस को तुरंत बंद करने की मांग की। उन्होंने इसे युवाओं की जिन्दगी से खिलवाड़ करार दिया। प्रदर्शनकारी युवाओं ने काफी देर तक सेना भर्ती कार्यालय के सामने नारेबाजी की।