लालू को मिलेगी राहत या जाएंगे जेल? जानें चारा घोटाला मामले से जुड़ा ताजा अपडेट..

राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव से जुड़ी एक बड़ी खबर है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में लालू प्रसाद से जुड़े चारा घोटाला के सबसे बड़ा मामले (आरसी-47 ए/ 96) में अभियोजन की ओर से शनिवार को बहस पूरी हो गयी़। अब बचाव पक्ष की ओर से बहस नौ अगस्त से शुरू होगी। सुनवाई ऑनलाइन चल रही है़। ये मामला डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी से जुड़ा है। बचाव पक्ष की बहस पूरी होते ही मामला फैसले पर चला जाएगा।

मालूम हो क‍ि चार माह पहले ही झारखंड हाई कोर्ट ने सीबीआइ कोर्ट को छह माह में सुनवाई पूरी कर लेने के लिए कहा था। इसमें चार माह बीत चुके हैं। ऐसे में अब मात्र दो माह बचे हैं, ज‍िसमें सुनवाई पूरी कर लेनी है। अब देखना यह है क‍ि लालू प्रसाद के मामले में दो माह में फैसला आता है या नहीं। हाई कोर्ट के निर्देश के अनुरूप ऑनलाइन सुनवाई दोबारा आरंभ हुई है। सीबीआइ की ओर से केस की पैरवी विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह कर रहे हैं। लालू प्रसाद अभी जमानत पर जेल से बाहर हैं।

बता दें कि डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ 35 लाख रुपये की अवैध निकासी से जुड़े आरसी 47ए/96 मामले में लालू प्रसाद, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ. आरके राणा समेत 110 आरोपी ट्रायल फेस कर रहे हैं। चारा घोटाले के 53 मामलों में से 51 में फैसला आ चुका है। यह लालू प्रसाद से जुड़ा पांचवां और आखिरी मामला है।

यह भी पढ़े : प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मंत्री एनोस एक्का की 2 और प्रॉपर्टी की जब्त..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×