पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना वैक्सीन की किल्लत हो गई है। बुधवार को शहरी क्षेत्र के दस केंद्रों पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ केंद्रों पर सीमित मात्रा में ही वैक्सीन उपलब्ध है। ये भी कुछ लोगों को ही दिया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक जिला स्वास्थ्य विभाग के पास सिर्फ 960 डोज ही बचे है। इसमें कोविशिल्ड के 430 व कोवैक्सीन के 530 डोज शामिल है। बचे हुए इस खेप को दूसरे डोज के रूप में अधिक उपयोग किया जाएगा। वहीं शहरी क्षेत्र में सिर्फ रेड क्रॉस भवन व एमजीएम अस्पताल में वैक्सीन मिल रहा है, जबकि बाकी सभी सेंटर बंद हैं।
जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने बताया कि अतिरिक्त वैक्सीन के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है। उम्मीद है कि अगले दो दिनों के अंदर वैक्सीन जमशेदपुर पहुंच जाएगी। हालांकि, वैक्सीन निजी सेंटरों पर उपलब्ध है। यहां 250 रुपये देकर लोग टीका ले सकते हैं। इन केंद्रों पर 45 साल से ऊपर उम्र का कोई भी व्यक्ति जाकर वैक्सीन ले सकता है। निजी सेंटरों से अभी तक वैक्सीन खत्म होने की कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि सरकारी सेंटरों पर टीका आने में लगभग चार दिन का समय लग सकता है।
गौरतलब है कि जमशेदपुर शहर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को यहां छह महीने के बाद सबसे अधिक मरीज मिले। शहर के विभिन्न लैबों में कुल 3413 लोगों की जांच हुई थी जिसमें से 191 लोग पॉजिटिव मिले। इससे पहले आठ अक्टूबर 2020 को कुल 223 मरीज मिले थे। वहीं जिले में कुल 1194 सक्रिय मामले हो गए हैं।
इन केंद्रों पर नहीं पड़ेगी वैक्सीन
– कदमा रामजनम नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
– धतकीडीह स्थित सामुदायिक भवन
– सोनारी सेवा सदन
– बिरसानगर जोन नंबर-5 स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
– गोलमुरी नामदा बस्ती स्थित सामुदायिक भवन
– टेल्को लक्ष्मीनगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
– बारीडीह स्थित सामुदायिक भवन
– भालुबासा स्थित सामुदायिक भवन
– मानगो गांधी स्कूल के सामने
– डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन
– सदर अस्पताल, परसुडीह
यहां 250 रुपये भुगतान कर ले सकते हैं टीका
– टीएमएच, बिष्टुपुर
– टाटा मोटर्स अस्पताल, टेल्को
– मर्सी अस्पताल, बारीडीह
– उमा हॉस्पिटल, नेशनल हाइवे
– मयंक मृणाल, डिमना रोड
– एपेक्स हॉस्पिटल, बाराद्वारी
– किडनी केयर, साकची
– स्टील सिटी नर्सिंग होम, बिष्टुपुर
– गुरुनानक हॉस्पिटल, मानगो
– संत जोसफ हॉस्पिटल, नेशनल हाइवे
– गंगा हॉस्पिटल, डिमना रोड
– डीके मिश्रा क्लीनिक, साकची
– होली केयर हॉस्पिटल, साकची
– स्वर्णरेखा नर्सिंग होम
– संजीव नेत्रालय, डिमना रोड
– लक्ष्मी नर्सिंग होम
– टिनप्लेट हॉस्पिटल
– साईं पॉली क्लीनिक
– राजस्थान सेवा सदन, जुगसलाई
– स्मृति सेवा सदन
– सांई सेवा सदन
– सिंह नर्सिंग
– रेनो प्लस
– दया हॉस्पिटल, मानगो
– एएसजी आई हॉस्पिटल