झारखंड में पहले दिन 37 हजार युवाओं ने ली कोरोना वैक्‍सीन, CM हेमंत ने किया शुभारंभ..

युवाओं के टीकाकरण की इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई। काफी इंतजार के बाद राज्य में शुक्रवार को 18 से 44 वर्ष के आयु के लोगों का कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया। युवाओं ने इसमें काफी उत्साह दिखाया है। पहले दिन राज्य के 496 केंद्रों पर 37 हजार से अधिक युवाओं को पहली डोज का टीका लगाया गया। हालांकि गुरुवार को शाम तक इस आयु वर्ग के कुल 27,539 युवाओं को टीकाकरण के लिए अप्वाइटमेंट बुक किया गया था। बाद में इसकी संख्या बढ़ाई गई। पहले दिन सरायकेला में 2,584, लोहरदगा में 531, कोडरमा में 313, गढ़वा में 180, साहिबगंज में 956, रामगढ़ में 1,556 युवाओं को टीका लगा। इसी तरह, अन्य जिलों में भी कमोबेश युवाओं को पहली डोज का टीका लगा।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में बनाए गए टीका केंद्र में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य वासियों से कोरोना का टीका लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के माध्यम से स्वयं, परिवार, समाज, राज्य और देश को सुरक्षित रखने के लिए लोग आगे आएं।

सभी के सहयोग से कोरोना के खिलाफ जीतेंगे जंग..
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का संक्रमण लगातार अपना रूप बदल रहा है। लगातार लोगों को यह अपनी चपेट में ले रहा है, लेकिन इससे हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है। इस महामारी से लंबी लड़ाई लड़नी है, इसलिए हौसला बनाए रखना है। सभी के सहयोग और सहभागिता से हम निश्चित तौर पर कोरोना से जंग जीतने में कामयाब होंगे। उन्होंने राज्यवासियों से आग्रह किया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में अपना सहयोग दें, इससे कोरोना की चेन तोड़ने में मदद मिलेगी।

कमियों को लगातार कर रहे दूर, बढ़ा रहे स्वास्थ्य संसाधन..

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सरकार कोरोना के खिलाफ पूरी ताकत के साथ जंग लड़ रही है। इस सिलसिले में जो भी चुनौतियां सामने आ रही हैं, उससे निपटने के लिए न सिर्फ कमियों को दूर किया जा रहा है, बल्कि संसाधनों को भी बढ़ाया जा रहा है। इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के हर युवा का टीकाकऱण करने का सरकार ने लक्ष्य रखा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे टीका जरूर लगवाएं।

इस मौके पर विकास आय़ुक्त-सह-अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग श्री अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का और नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव श्री विनय कुमार चौबे के अलावा रांची के उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आय़ुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×