केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान(सीआइपी) में 51 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये नियुक्ति विभिन्न पदों पर होनी है। इच्छुक पात्र सीआईपी के आधिकारिक वेबसाइट www.recruitment.cipdigitalacademy.in/ से फार्म ऑनलाइन भर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्कील टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवार को एक घंटे में 50 बहुवैकल्पीय प्रश्न हल करने होंगे। इसके अलावे सीआईपी कमेटी के द्वारा गठित कमेटी उम्मीदवार का फिटनेस भी देखेगी। उम्मीदवार को स्किल टेस्ट के लिए सिर्फ एक बार मौका मिलेगा। लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के बाद उम्मीदवार का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का शुल्क 400रूपये रखा गया है जबकि एससी एसटी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 300 रूपये हैं।
सीआईपी में 51 पदों में से 45 पद नर्सिंग अफसर के हैं। इसमें अनारक्षित के लिए 20, SC के लिए 7, ST के लिए तीन, OBC के लिए 11, EWS के लिए चार, PWD के लिए एक पद है। उम्मीदवार की आयु अनारक्षित पद के लिए 30, एससी-एसटी के लिए 35, ओबीसी के लिए 33 व निशक्त के लिए अलग-अलग उम्र सीमा निर्धारित की गई है।
वहीं, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के पद पर भी नियुक्ति की जाएगी। यह पद अनारक्षित होगा। इसके लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 30 वर्ष है। असिस्टेंट साइकोलॉजिस्ट के पद के लिए उम्र सीमा भी 30 वर्ष रखी गई है, जबकि फार्मासिस्ट के 1 पद की नियुक्ति के लिए उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए। यह पद अनारक्षित है। निडिल वुमेन के एक पद पर भी एक नियुक्ति सीआईपी में की जाएगी। यह पद एससी के लिए आरक्षित है। इसमें उम्र सीमा 30 वर्ष है। वही एक पद पर टेलर की नियुक्ति भी की जाएगी। इसके लिए उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है।