रांची जिला प्रशासन ने उठाया जिम्मा, यूपीएससी परीक्षा 2022 रहेगी सफल और कदाचार मुक्त..

यूपीएससी परीक्षा 2022 को बिना किसी परेशानी और सफलतापूर्वक पूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। वहीं संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेव परीक्षा-2022 दिनांक 16 से 18 सितंबर और दिनांक 24 से 25 सितंबर तक प्रथम पाली 09:00 बजे से 12:00 बजे तक और द्वितीय पाली 02.00 बजे से 05:00 बजे तक परीक्षा केन्द्र निर्मला कॉलेज, डोरण्डा, रांची पर आयोजित की जानी है। साथ ही इसको लेकर पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

धारा 144 लागू..
बता दें कि परीक्षा केंद्र के महज 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दिया गया है। वही परीक्षा के दिन सुबह छह से रात आठ बजे तक धारा 144 लागू रहेगी।

यह निषेधाज्ञा हुई जारी..
बता दें कि किसी स्थान परपांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को जमावड़ा लगाना मना है। साथ ही किसी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार में लाने पर पुलिस कार्रवाई हो सकती है। वहीं परीक्षा केंद्रों के पास किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र लेकर चलना पूर्णतः निषेद किया गया है। इसके अलावा किसी प्रकार की बैठक या आमसभा का आयोजन करने पर रोक लगाई गई है।