JSSC: उद्योग विभाग में नौकरी का अवसर, 455 पदों पर होगी नियुक्ति..

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने उद्योग विभाग के कुल 455 पदों पर बहाली निकाली है। जिसमें उद्योग विभाग के कीटपालक, कुशल शिल्पी समेत अन्य श्रेणी के पदों पर आवेदन मांगे हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया कल यानी 11 सितंबर 2022 से शुरू हो रही है। वहीं जो भी अभियार्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वह झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://jssc.nic.in/ पर जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि यह आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2022 तक है।

यह योग्यता वाली है इस नौकरी के लोए फिट..
वहीं इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा झारखंड रेशम तकनीकी विकास संस्थान चाईबासा से 1 वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स करना अनिवार्य है।

आयु सीमा..
बता दें कि पदों पर आवेदन भरने के लिए अभियर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

इतना होगा वेतन..
बता दें कि कीट पालक के लिए वेतन 18000 रुपए से लेकर 56900 रुपए तक जा वेतन निर्धारित किया गया है। साथ ही कुशल शिल्पी के लिए वेतन के तौर पर 19900 रुपए से लेकर 63200 रुपए निर्धारित किया गया है।